हटिया.
पुलिस को थार से कुचलने की कोशिश करने वाले वाहन चालक की तस्वीर जगन्नाथपुर थाना पुलिस को मिल गयी है. जिसकी तस्वीर जारी कर पुलिस उसे ढूंढ़ रही है. चालक के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उक्त वाहन का सीसीटीवी फुटेज निकाला है. उसी के आधार पर पुलिस को वाहन चालक की तस्वीर हाथ लगी है. गौरतलब हो कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ था. उक्त रात 12:30 बजे पुराना विधानसभा मैदान में एक काले रंग की एसयूवी तेज रफ्तार में घुमाया जा रहा था. गश्त कर रही पुलिस ने उसे रोका तो बात बढ़ गयी. एएसआइ अनिल कुमार राम ने पीसीआर-14 को बुलाया, जिसके बाद एक युवक ने एएसआइ को धक्का देकर गिरा दिया. कार में बैठकर पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गयी. उसने पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी थी. पीसीआर-14 ने घेराबंदी की कोशिश की, तो कार चालक ने सामने से टक्कर मार कर फरार हो गये. धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों के दो मोबाइल भी गिर गये, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है