रांची. राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए रविवार को राज्य भर के 93 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 48 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. जेसीइसीइबी के अनुसार परीक्षा में लगभग 90% विद्यार्थी शामिल हुए. राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई.
रांची में 11 केंद्र बनाये गये
इसके लिए रांची में 11 केंद्र बनाये गये थे. रांची के अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा और पलामू जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी निष्ठा प्रिया ने बताया कि प्रश्न आसान था. गणित और भौतिकी की अपेक्षा रसायन के प्रश्न कठिन थे. रसायन में कंपाउंड से सबसे अधिक प्रश्न पूछे गये थे. भौतिकी में इलिक्ट्रिसिटी सेक्शन से प्रश्नों की संख्या अधिक थी. गणित में सभी चैप्टर से लगभग बराबर सवाल पूछे गये थे. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है