24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: जिन स्कूलों में एक ही शिक्षक या कम शिक्षक, वहां होगी नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग

राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की नियुक्ति को लेकर इस माह के दूसरे सप्ताह से रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

रांची. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की नियुक्ति को लेकर इस माह के दूसरे सप्ताह से रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर अंत तक सभी रिजल्ट जारी कर देने की तैयारी की है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर गाइडलाइन तैयार की गयी है. शिक्षकों के पदस्थापन में सबसे पहले वैसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहां केवल एक शिक्षक है.

8353 विद्यालयों में केवल एक शिक्षक

राज्य में लगभग 8353 ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें केवल एक शिक्षक कार्यरत है. इनमें अधिकांश प्राथमिक विद्यालय हैं. शिक्षा विभाग ने जिलावार ऐसे विद्यालयों की सूची भी तैयार कर ली है. नियुक्ति के बाद सबसे पहले इन स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा. वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में ऐसे विद्यालयों की संख्या बढ़ गयी है. वर्ष 2022-23 में इनकी संख्या 7642 थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 8353 हो गयी है.

रिजल्ट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति

रिजल्ट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा आयोग स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को करेगा. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियुक्ति को लेकर आयोग से अनुशंसा प्राप्त होने के साथ ही विभाग के स्तर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षा विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि काउंसलिंग राज्य स्तर पर हो या फिर संबंधित जिले में ही, इसकी प्रक्रिया पूरी की जाये. इसके लिए भी गाइडलाइन बनायी जा रही है. जिला स्तर पर काउंसलिंग होने पर संबंधित गाइडलाइन जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel