22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Power Cut In Ranchi: रांची में आज नहीं रहेगी बिजली, कितने घंटे तक अंधेरे में रहेगा शहर?

Power Cut In Ranchi: रांची के बड़े इलाके में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण कुछ घंटों तक शहर अंधेरे में रहेगा. बिजली विभाग ने तीन से चार घंटे तक विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की जानकारी दी है.

Power Cut In Ranchi: रांची-राजधानीवासियों को रविवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार मरम्मत कार्य, ट्रांसफॉर्मर बदलने, लाइन अपग्रेडेशन को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान कोकर, हटिया, पुंदाग और हरमू के कई इलाकों में कुछ घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

33/11 केवीए कोकर रूरल पावर सबस्टेशन


समय : दिन के 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र : 33 केवीए फीडर की मरम्मत कार्य के कारण कोकर ग्रामीण पीएसएस (रूरल) से निकलने वाले सभी 11 केवीए फीडर इस अवधि में बंद रहेंगे. इस दौरान कोकर, चूनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी.

33/11 केवीए कोकर अर्बन पावर सबस्टेशन


समय : दिन के 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र : 33 केवीए फीडर की मरम्मत कार्य के कारण कोकर शहरी पीएसएस (अर्बन) से निकलने वाले सभी 11 केवीए फीडर इस अवधि में बंद रहेंगे. इस दौरान लालपुर, पीस रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, डंगराटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.

33/11 केवीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र हटिया


समय : 10 से 01 बजे तक
प्रभावित इलाके : हटिया में 33 केवीए लाइन में ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाना है. इस कारण 11 केवी कल्याणपुर फीडर, 11 केवी ओबरिया फीडर, रेलवे फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

33/11 केवीए सिकिदिरी लाइन


समय : सुबह 9:00 बजे सुबह से 12:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र : 33/11 केवीए सांडी, 33/11 केवीए चायबगान, 33/11 केवी चुट्टूपालू विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे. इस दौरान चुट्टूपालू, पिस्का, जैडिहा, बरतुआ, बारीडीह, आनंदी, चेतनबरी और गगरी में बिजली नहीं रहेगी.

33/11 केवीए विद्युत शक्ति केंद्र अशोकनगर पुंदाग फीडर


समय : 11.30 से 3.00 बजे तक
प्रभावित इलाके : पुंदाग फीडर के डिबडीह, साईं विहार, पुंदाग दीपाटोली फीडर के ऑफिसर्स लैंड मोहल्ले में एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा.

33/11 केवीए विद्युत शक्ति केंद्र हरमू


समय : 11 बजे से 02 बजे तक
प्रभावित इलाके : हरमू क्षेत्र की चेतन टोली और आसपास का इलाका़ यहां ट्रांसफॉर्मर मरम्मत का कार्य होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel