रांची. राजधानी में हो रही बारिश के कारण बुधवार को कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी थी, जिससे लोग परेशान हो गये. विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ की डाली गिरने, फ्यूज कॉल और ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है. इसमें गाड़ीखाना, संध्या सिनेमा के समीप, कडरू, धुर्वा, बूटी मोड़ सहित अन्य इलाके शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया गया है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन क्षेत्रों में देर रात अथवा गुरुवार की सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. कोकर शहरी सब-स्टेशन के वर्द्धमान कंपाउंड क्षेत्र में मंगलवार रात 12 से सुबह 7 बजे तक उपभोक्ता ने बिजली नहीं रहने की शिकायत की. इस पर विभाग के अधिकारी ने बताया कि वहां बिजली बंद होने की कोई सूचना नहीं थी. सभी स्थानों पर आपूर्ति सामान्य रही. उधर, नामकुम रियाड़ा गली में नाली निर्माण के दौरान बिजली का तार रास्ते में गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से दो कुत्तों की मौत हो गयी. एचइसी सेक्टर-दो स्थित दिल्ली कैंटीन इलाके में भी लोगों ने बाधित बिजली आपूर्ति की शिकायत की. लोगों का कहना है कि जब वे शिकायत लेकर सब स्टेशन पहुंचे, तो बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर बैठे कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी. पंडरा दयाल मोड़ इलाके में उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज की शिकायत की.
विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं भी खराबी आने अथवा कोई दुर्घटना होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर बिजली बहाल की जा सके. विभाग के अलावा संबंधित ठेकेदारों को भी अपने गैंग तैयार रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल काम शुरू किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है