रांची. झारखंड चेंबर की कार्यसमिति बैठक में राजधानी सहित अन्य जिलों में इंडस्ट्रियल फीडर से हो रही बिजली की ट्रिपिंग का मुद्दा उठा. इसमें बिजली की ट्रिपिंग से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होने पर नाराजगी जतायी गयी. इस बात की चर्चा चेंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक में सदस्यों और कारोबारियों के बीच हुई. बताया गया कि मौजूदा परिवेश में उद्योग पूर्व से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और पर्याप्त बिजली के अभाव में उद्योगों का संचालन और भी मुश्किल हो गया है.इस मौके पर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदत्यि मल्होत्रा ने कहा कि पूर्व में विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित होता था, जिससे उद्यमियों द्वारा बिजली व्यवस्था से अवगत कराने पर कार्रवाई होती थी. सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप को पुनः सक्रिय करने की मांग उठायी.
पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा
बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की गयी. वहीं बैठक में संविधान कमेटी की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से चेंबर के संविधान में संशोधन के लिए इओजीएम के आयोजन का निर्णय लेने पर विचार किया गया. वहीं 30 अप्रैल को चेंबर भवन में झारखंड से एग्री प्रोडक्ट के निर्यात के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने और प्रोफेशनल टैक्स के ऊपर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है