23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह आज, बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम और यासूब सजायेंगे सुरों की महफिल

रांची के सीएमपीडीआइ कांके स्थित मयूरी सभागार में प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में सुरों की महफिल सजाने ग्वालियर घराने की मशहूर बॉलीवुड गायिका तरन्नुम मलिक पहुंचेंगी.

Prabhat Khabar Aparajita Samman ceremony: प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह आज शनिवार 27 मई को सीएमपीडीआइ कांके स्थित मयूरी सभागार में शाम छह बजे शुरू होगा. समारोह में राज्य की वैसी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए समाज में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं. सम्मान समारोह के साथ-साथ म्यूजिकल इव का भी आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक और यासूब अली गायकी से दर्शकों को झुमायेंगे. कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर रेडियो धूम 104.8 एफएम, डिजिटल पार्टनर प्रभात खबर डॉट कॉम, आउटडोर पार्टनर प्रभात खबर बज इवेंट्स एंड आउटडोर हैं.

इनके सहयोग से होगा आयोजन

सम्मान समारोह का आयोजन रॉयल इंडिया, फैशन पार्टनर कश्मीर वस्त्रालय, नॉलेज पार्टनर बायोम, ज्वेलरी पार्टनर श्री गजानंद ज्वेलर्स, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, गणपति आयुर्वेदिक, हिलटॉप मोटर्स, हिंडालको, मेधा, एनटीपीसी, सुधा, डब्ल्यू जॉन मल्टीपर्पस बोर्डिंग स्कूल, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर पार्क प्राइम के सहयोग से हो रहा है.

तरन्नुम और यासूब सजायेंगे सुरों की महफिल

समारोह में सुरों की महफिल सजाने ग्वालियर घराने की मशहूर बॉलीवुड गायिका तरन्नुम मलिक पहुंचेंगी. म्यूजिकल इव के दौरान तरन्नुम अपनी हालिया रिलीज गानों व महिलाओं को समर्पित गाने पेश करेंगी. तरन्नुम का साथ देने स्लोली स्लोली…, अशली…, मेरी महबूबा…, ढोला वे… जैसे गानों के फेम सिंगर यासूब अली भी पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की गयी हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel