Prabhat Khabar Aparajita Women Doctors Award: रांची-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभात खबर शनिवार को अपराजिता महिला डॉक्टर्स सम्मान का आयोजन होटल कैपिटल हिल में कर रहा है. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा. समारोह की मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी. समारोह में 32 महिला डॉक्टरों को सम्मानित किया जायेगा. ये महिला डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. इन्होंने अपनी चिकित्सीय सेवा से कई मरीजों को नयी जिंदगी दी है. वहीं, सम्मान समारोह के बाद कॉमेडी शो का आयोजन भी किया गया है, जिसमें दो हास्य कलाकार वीआई और सत्यपाल अपनी प्रस्तुति देंगे.
मुख्य प्रायोजक सेनको गोल्ड एंड डायमंड
अपराजिता महिला डॉक्टर्स सम्मान के मुख्य प्रायोजक सेनको गोल्ड एंड डायमंड हैं. वहीं, टाइटल स्पांसर एसोटेक हिल, पावर्ड बाई बायोम, इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर न्यूज अलर्ट इंडिया है. अन्य पार्टनरों में औरा, बालपन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, डॉ लाल हॉस्पिटल, गणपति आयुर्वेद, सुश्रुता दंतालय, भगवान महावीर हॉस्पिटल हैं. वहीं, हेल्थ पार्टनर के रूप में लाइफ केयर हॉस्पिटल और ज्वेलरी पार्टनर में सरस्वान ज्वेलर्स हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : हटिया रेलवे स्टेशन में पॉइंट्समैन के पद पर गर्व के साथ काम कर रही हैं मनीषा
कार्यक्रम में पास से मिलेगी एंट्री
अपराजिता महिला डॉक्टर्स सम्मान में एंट्री पास के माध्यम से ही मिलेगी. ऐसे में सभी लोगों से आग्रह है कि समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अपना स्थान सुरक्षित कर लें.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : मुस्लिम समाज देता है महिलाओं को संपत्ति पर हक, लेकिन बेटों के मुकाबले मिलता है आधा