3500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराये रजिस्ट्रेशन
रांची. प्रभात खबर की ओर से ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन गुरुवार को गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हाेंगी. इस समारोह में वैसे छात्र-छात्राएं सम्मानित किये जायेंगे, जिन्होंने मेहनत, लगन और प्रतिभा से विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें जैक बोर्ड, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.सुबह आठ बजे से रजिस्ट्रेशन
प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इसमें स्टूडेंट्स सुबह आठ से 10 बजे तक ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके लिए साथ में मार्कशीट लाना होगा. सभी स्टूडेंट्स को अपने स्कूल यूनिफार्म में आने को कहा गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद 10 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.इन्हें मिलेगा सम्मान :
सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड : कक्षा 10वीं या 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थी. जैक : कक्षा 10वीं या 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है