रांची. रांची विवि प्रशासन ने स्नातक सेमेस्टर चार (सत्र 2022-25) व (सत्र 2022-26) की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 मई 2025 से लेने का निर्णय लिया है. बीएससी सेमेस्टर चार वोकेशनल (सत्र 2022-26) की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 मई से 22 मई 2025 तक होगी. इसके लिए 16 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं बीएससी सेमेस्टर चार (सीबीसीएस बैकलॉग) की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 मई से 22 मई 2025 तक होगी. इसके लिए 17 केंद्र बनाये गये हैं. जबकि बीए सेमेस्टर चार (सत्र 2022-26) की प्रैक्टिकल परीक्षा भी 13 मई से 22 मई 2025 तक होगी. इसके लिए 22 केंद्र बनाये गये हैं.
जेनरिक इलेक्टिव की स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा 25 से
रांची. रांची विवि प्रशासन ने जेनरिक इलेक्टिव स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा बीए व बीएससी सेमेस्टर एक, दो, तीन व चार (सत्र 2017-20) अौर (सत्र 2018-21) की की तिथि निर्धारित कर दी है. परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी. बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 अप्रैल 2025 तक होगी. इसके लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि बीए की परीक्षा 30 अप्रैल 2025 तक होगी. इसके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है