डकरा. केडीएच फुटबॉल मैदान पर प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर शनिवार को रैंबो क्लब के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया. समिति में संरक्षक महेंद्र गंझू ,संतोष गंझू , अमरजीत चौहान, लालेश्वर गंझू, सुरेंद्र गंझू, मनोज गोप, तिलक उरांव, आशिक अंसारी, संजीत कुमार सिंह, राजा सिंह बनाये गये. अध्यक्ष प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साव, सचिव राजकुमार मुंडा, उप सचिव अशोक भुइयां, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार, संस्थापक सदस्य राजू सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुनील केवट, रोहन बेदिया, अंकित कुमार पासवान, प्रकाश शर्मा, अमन शर्मा, अजय प्रजापति, अजय गंझू, प्रदीप गंझू, राजबहादुर, रजत उरांव, सुधांशु ठाकुर, हरि मुंडा, टिंकू, सन्नी उरांव, संतोष गंझू, प्रकाश दास, पवन सिंह, रवि, चुन्नू भगत, पप्पू सिंह, करण कुमार, रवि नाहक, आर्यन सिंह,सरफराज, अंकित सिंह, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
प्रतियोगिता से हर वर्ष नये खिलाड़ी सामने आ रहे हैं
केडीएच रेंबो क्लब से जुड़े लोग फुटबॉल प्रतियोगिता का पिछले 40 वर्षों से आयोजन कर रहे हैं. 1983 से केडीएच फुटबॉल मैदान में शुरू हुई चैंपियंस ट्राॅफी फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में लोकप्रिय आयोजन हो गया है. हर साल फाइनल के बाद यहां एक बेहतरीन फुटबॉल टीम तैयार कर उसे बाहर खेलने में मदद की जाती है. नये प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है