श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और भक्ति से मनाया
स्त्री सत्संग सभा की ओर से विशेष दीवान, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए की गयी अरदास
रांची. स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरुवार को श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. विशेष दीवान सजाया गया. बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया. दीवान की शुरुआत दोपहर तीन बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल की ओर से शबद गायन से हुई. उन्होंने दीन दुनी दा पातशाह पातशाहां पातशाह अडोला…, राखा एक हमारा स्वामी, सगल घटा का अंतरजामी… और मेरा सतगुर रखवाला होआ, हर गोविंद नवा निरोआ…जैसे भावपूर्ण शबद प्रस्तुत किये. इसके बाद शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रही. दीवान में गीता कटारिया ने श्री आनंद साहिब जी का पाठ, अरदास और हुक्मनामा किया. समापन के साथ कढ़ाह प्रसाद वितरित किया गया. सभा की ओर से मिस्सी रोटी, प्याज का अचार और रायते का लंगर श्रद्धालुओं को परोसा गया.दीवान में शामिल हुईं श्रद्धालु महिलाएं
विशेष दीवान में नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, बंसी मल्होत्रा, रमेश गिरधर, हरजिंदर कौर, मनोहरी काठपाल, खुशबू मिढ़ा, अंजू काठपाल, रश्मि मिढ़ा, ममता थरेजा, गोबिंद कौर, नीतू किंगर, ममता सरदाना, रजनी तेहरी, किरण अरोड़ा, उषा झंडई, रजनी मक्कड़, गूंज काठपाल, भजना देवी डावरा, पूनम मुंजाल, जसवीर मुंजाल, रानी तलेजा, पायल मल्होत्रा, शीतल तेहरी, गरिमा अरोड़ा, सिंपल वाधवा, उर्वशी अरोड़ा, जूली गाबा, बिमला मिड्ढा, प्रेम सुखीजा, रानी मुंजाल, रेशमा गिरधर, दुर्गी देवी मिड्ढा, आशा मिड्ढा, एकता मिड्ढा, बबीता पपनेजा, श्वेता मिड्ढा, अमर मुंजाल, अंजू धमीजा, किरण मक्कड़, सुषमा गिरधर, अमर बजाज, कंचन सुखीजा सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित संध्या अरदास के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की स्वास्थ्य कामना के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने शाम सात बजे संपूर्ण साध संगत के साथ मिलकर वाहेगुरु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है