प्रतिनिधि, पिपरवार.
राय कोलियरी भूमिगत खान का पंखा घर धंसने के बाद सीढ़ी मुहान को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रबंधन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को खान से मशीनों की रिकवरी का काम जारी रहा. खान के 10 नंबर लेवल में कार्यरत दो मोट रपंप को मजदूरों ने निकाल दिया है. इस संबंध में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल मजदूरों ने बताया कि अब भी उस स्थल पर दो ट्रांसफाॅर्मर व एक पंप हैं. इन्हें भी निकालने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि खान में 10 नंबर लेवल तक कोई खतरा नहीं है. पंखा घर बंद हो जाने के बावजूद वहां नेचुरल वेंटिलेशन से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. सुपरवाइजर नियमित खान में ऑक्सीजन की मात्रा को माप रहे हैं. ताकि मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो. बताया कि अब डीजीएमएस के जरूरी निर्देशों का अनुपालन करते हुए एक-दो महीने में खान के दोनों सीढ़ी मुहान को बंद कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार लगभग 10 वर्षों से राय कोलियरी खदान से कोयला उत्पादन बंद है. यहां से इंडस्ट्रियल वाटर की सप्लाई होती है. इसलिए इसके सीढ़ी मुहान को सील नहीं किया था. लेकिन दो दिन पूर्व भारी बारिश के कारण पंखा घर के धंस जाने से अब सीढ़ी मुहान को बंद करना जरूरी हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है