22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 21 एजेंसीज के साथ की बैठक

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. राज्य के सीईओ ने 21 एजेंसियों के साथ बैठक की. जरूरी निर्देश दिए.

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (एसईओ) के रवि कुमार ने शुक्रवार (2 अगस्त) को 21 इन्फोर्समेंट एजेंसीज के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. एजेंसियों के पदाधिकारियों को सीईओ ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा निर्वाचन आयोग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड आएगी. इसके पहले ही इन्फोर्समेंट एजेंसीज अपनी तैयारी पूरी कर लें. इस संबंध में वे अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर लें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की टीम जब यहां आए, तो उन्हें हर तरह की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जा सके.

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार करें- सीईओ

के रवि कुमार कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के आंकड़ों का विश्लेषण करके अद्यतन परिस्थितियों के अनुरूप विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारियों की फोन बुक भी तैयार कर लें. सभी एजेंसियां समन्वय बनाकर काम करें.

लोकसभा चुनाव में नशीले पदार्थों के खिलाफ हुई थी उचित कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई सराहनीय थी. झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अवैध शराब, हथियार अथवा पैसे के आवागमन पर उसी तरह पैनी नजर रखनी होगी. इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के की कार्ययोजना अभी से तैयार कर लें.

भयमुक्त माहौल में स्वच्छ निर्वाचन के लिए सम्मिलित प्रयास जरूरी

के रवि कुमार ने कहा कि यातायात, हवाई अड्डा, वन विभाग, बैंकों से भी चुनाव के दौरान सहयोग की अपेक्षा रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से ही भयमुक्त माहौल में स्वच्छ निर्वाचन का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा. सभी चेकपोस्ट को एक्टिव करते हुए व सीमावर्ती राज्यों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्य योजना तैयार कर लें.

Also Read

विधानसभा चुनाव 2024: असम के CM ने रांची में विधायकों के साथ की बैठक, आज जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी, पतरातू डैम पर आज चुनाव आयोग की बैठक

Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की टीम पहुंची रांची, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पतरातू में करेगी मंथन

झारखंड में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव, भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में मिले संकेत

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel