पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में योग दिवस की तैयारियां जोरो पर है. इसके लिए बचरा चार नंबर मैदान में सीसीएल द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें एक हजार से अधिक लोगों के योग करने की व्यवस्था होगी. कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी 21 जून को इस योग शिविर में शामिल हो सकते हैं. बताया जाता है कि सीसीएल सीएमडी एनके सिंह सहित टॉप लेवल मैनेजमेंट के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा सीसीएल के सभी क्षेत्रों से लोग योग शिविर में पहुंचेंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को लेकर सीसीएल अधिकारी प्रबंधन कार्य में जुटे हैं. रोजाना कई बार चार नंबर मैदान का निरीक्षण किया जा रहा है. पार्किंग सहित हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है