रांची. हरमू फ्लाइओवर के लिए फिर से टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग के स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साज) के माध्यम से होना है. एक बार इसके लिए टेंडर जारी हुआ था, लेकिन कुछ तकनीकी मामलों के कारण उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद योजना के डिजाइन में मामूली संशोधन करने की जरूरत हुई. उस पर संशोधन लगभग कर लिया गया है.
निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी
अब फिर से टेंडर जारी होगा. इसके बाद निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइओवर का निर्माण सहजानंद चौक के आगे से लेकर कांके रोड में जज कॉलोनी के पास तक कराना है. इसे रातू रोड चौक में मौजूदा फ्लाइओवर के ऊपर से क्रॉस कराया जायेगा. इस फ्लाइओवर में एक रैंप सहजानंद चौक से कडरू जानेवाली सड़क पर भी उतरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है