बेड़ो.
केसीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह की कार बुधवार सुबह पलट गयी. हादसा रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरिया मोड़ के पास हुआ. डॉ सिंह सुबह 10 बजे रांची से कॉलेज आ रहे थे. सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सवार सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर असंतुलित हो गयी. टक्कर से बचाने के लिए कार चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गयी. डॉ सिंह और उनके चालक को मामूली चोटें आयी. बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. युवक की पहचान गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी अलताब चौधरी (29) के रूप में हुई. उसके दाहिनी जांघ की हड्डी टूट गयी है. पीछे बैठी पूजा कुमारी (17) को सिर, हाथ और शरीर में गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया. घायल अलताब चौधरी ने बताया कि वह नगड़ी कुछ सामान लेने जा रहे थे. रास्ते में पूजा कुमारी मिलीं. उन्होंने लिफ्ट मांगा, तो उन्हें साथ ले जा रहे थे. डॉ सिंह ने कहा कि बुलेट की रफ्तार तेज थी. मिट्टी के ढेर से बाइक असंतुलित हुई. ड्राइवर को हार्ड ब्रेक लगाना पड़ा और कार पलट गयी.बेड़ो 1 दुघर्टनाग्रस्त कार.
-2 दोनों घायल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है