23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: शराब घोटाला : प्रिज्म होलीग्राफी का एमडी विधु गुप्ता गिरफ्तार

एसीबी ने शराब घोटाला मामले में बुधवार को पूछताछ के बाद प्रिज्म होलीग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

रांची. एसीबी ने शराब घोटाला मामले में बुधवार को पूछताछ के बाद प्रिज्म होलीग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. विधु गुप्ता ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला है. इसके जिम्मे फर्जी होलोग्राम सप्लाई का काम था. इसे एसीबी ने केस में संदिग्ध आरोपी मानकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. पूछताछ और जांच के दौरान शराब घोटाला में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य मिलने पर एसीबी द्वारा कार्रवाई की गयी.

सिद्धार्थ सिंघानिया ने विधु गुप्ता की जानकारी दी थी

एसीबी को पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ सिंघानिया ने विधु गुप्ता की भूमिका के बारे जानकारी दी थी. एसीबी को भी जांच में जानकारी मिली थी कि विधु गुप्ता ही झारखंड में शराब के अवैध कारोबार के लिए फर्जी होलोग्राम का सप्लाई करता था. जिस कारण एक ओर जहां अवैध शराब के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ, वहीं अवैध शराब का कारोबार भी हुआ. राज्य में शराब के कारोबार के लिए होलोग्राम सप्लाई करने का काम विधु गुप्ता को मिला था.

विनय चौबे की मदद से मिला था विधु गुप्ता को काम

इस संबंध में एसीबी को जानकारी मिली है कि विधु गुप्ता को भी यह काम आइएएस विनय चौबे की मदद से ही मिला था. विनय चौबे से विधु गुप्ता, सिद्धार्थ सिंघानिया और अरुणपति त्रिपाठी के जरिये मिला था. राज्य में ब्लैकलिस्टेट होने से पहले प्रिज्म कंपनी को करीब 52 करोड़ रुपये का काम मिला था. राज्य में 35 पैसे की दर से सभी होलोग्राम की आपूर्ति की गयी थी. इस काम को दिलाने और करने के लिए अवैध वसूली की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel