खलारी. कोयलांचल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार की संध्या विभिन्न अखाड़ों से नवमी का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस निशान और गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने क्षेत्रों से निकला और फिर अखाड़ों में लौट आया. इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडों से हैरतअंगेज करतब दिखाए. मुहर्रम के मद्देनजर शनिवार को दसमी का विशाल जुलूस निकाला जाएगा और पहलाम का आयोजन होगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बैंक चौक में लगने वाले पारंपरिक मुहर्रम मेले की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को डकरा भूतनगर में निकाले गये जुलूस में अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, सलामत अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी, आजाद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, असदुल्ला अंसारी, रियाज अंसारी और इम्तियाज खान समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है