रांची. पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण दिवस सप्ताह में ब्रह्माकुमारी चौधरी बगान हरमू रोड की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पीसीसीएफ अशोक कुमार ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से पर्यावरण की रक्षा होती है, जो कि आंतरिक जागरूकता से शुरू होती है. यह बाहरी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालती है.
प्रकृति की रक्षा पर जोर
दिया
रांची विवि के छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष सुधेश साहू ने कहा कि हम प्रकृति का अनुशासन उसके विकास की मशाल को जलाकर रखने के लिए करें. रांची विवि की स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी ने भी प्रकृति की रक्षा पर जोर दिया. नाबार्ड के सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक सुबाष चंद्र गर्ग ने कहा कि अभी दूषित वातावरण को बदलने की आवश्यकता है. केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि ज्ञान मस्तिष्क को पोषण देता है और पवित्रता त्वचा को पोषण देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है