22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में निषेधाज्ञा लागू, 60 दिनों तक प्रदर्शन या रैली पर रोक

Prohibition order imposed : राजधानी रांची के कई वीआईपी जगहों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. सीएम आवास, हाई कोर्ट, विधानसभा सहित कई प्रमुख स्थानों के आसपास 4 जुलाई या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. अगले 60 दिनों तक इन क्षेत्रों के आसपास धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस निकालने की सख्त मनाही रहेगी.

Prohibition Order Imposed : राजधानी रांची के कई वीआईपी जगहों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. अगले 60 दिनों तक इन क्षेत्रों के आसपास धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस निकालने की सख्त मनाही रहेगी. सीएम आवास, हाई कोर्ट, विधानसभा सहित कई प्रमुख स्थानों के आसपास 4 जुलाई या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

इस वजह से लागू हुई निषेधाज्ञा

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान जाकिर हुसैन पार्क के बजाय लोग राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास और अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन जगहों पर धरना प्रदर्शन या रैली निकालने से सरकारी कामकाज प्रभावित होते है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है. कई बार सड़कों पर वाहनों की कतारें लग जाती है. इसके मद्देनजर जिले के प्रमुख स्थानों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन जगहों पर निषेधाज्ञा लागू

  • कांके स्थित सीएम आवास के 100 मीटर की परिधि में.
  • राजभवन के 100 मीटर के दायरे में, जाकिर हुसैन पार्क को छोड़कर.
  • झारखंड हाईकोर्ट के 100 मीटर के दायरे में.
  • नई विधानसभा के 500 मीटर की परिधि में.
  • प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस के 100 मीटर के दायरे में.
  • एचईसी और प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर की परिधि में.

निषेधाज्ञा के दौरान इन चीजों की रहेगी मनाही

  • इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकलेगी.
  • किसी भी प्रकार का हथियार जैसे बंदूक, तलवार, तीर-धनुष इत्यादि लेकर चलने की सख्त मनाही.
  • बिना किसी अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ें

रांची में हैवान बना बेटा, मां को बेल्ट से पीटा, अगली सुबह फंदे से लटका मिला शव

10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ JPSC रिजल्ट, बाबूलाल मरांडी ने खोली राज्य सरकार की पोल

झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई जगहों पर सुबह-सुबह पड़ी रेड

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel