रांची. इडी ने पेयजल घोटाला मामले के आरोपी संतोष कुमार की 42.85 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. इडी इस केस में अब तक कुल 7.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. सबसे पहले विभाग ने करीब दो करोड़ रुपये घोटाले को लेकर सदर थाना में लिपिक संतोष कुमार पर केस दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार की गिरफ्तारी के वक्त 50.98 लाख रुपये जब्त किये थे. फिर बाद में इस केस के आधार पर इडी ने इसीआइआर दर्ज किया था.
करीब 23 करोड़ की हेराफेरी के साक्ष्य मिले
इडी ने जब केस की जांच शुरू की, तो मामले में करीब 23 करोड़ की हेराफेरी के साक्ष्य मिले. यह रकम संतोष कुमार के खाते से ही ट्रांसफर की गयी है. वर्तमान में सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसीबी भी इस केस को पुलिस से टेकओवर कर इसका अनुसंधान कर रही है. इस दौरान एसीबी ने भी कई बिंदुओं पर साक्ष्य एकत्रित किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है