26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अलबर्ट एक्का चौक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन

Ranchi News : अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जुडको गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है.

रांची. अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जुडको गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है. एक साल से इसका निर्माण कार्य रुक-रुक कर किया जा रहा है. लेकिन अब इसके विरोध में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उतर आयी है. सोमवार को इसका निर्माण कार्य रोकने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप विरोध प्रदर्शन किया.

सड़क संकरी हो जायेगी.

मौके पर श्रीमती माजी ने कहा कि इस चौक से होकर रांची शहर के विभिन्न धार्मिक समुदायों के जुलूस गुजरते हैं. बड़े-बड़े झंडों के साथ झांकियां लेकर लाखों की संख्या में लोग इस स्थान से जाते हैं. पर्व-त्योहारों में इस जगह पर बड़ा मंच बनाया जाता है. अगर इस जगह पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण हुआ, तो सड़क संकरी हो जायेगी. मूर्तियों, झंडों एवं झांकियों के साथ जुलूस का यहां से गुजरना असंभव हो जायेगा. पूर्व में भी हमने इसका निर्माण कार्य रोकने के लिए निगम में विरोध किया था. लेकिन एक बार फिर से इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य रोका जाये. अन्यथा आनेवाले दिनों मेें इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने इस संबंध में नगर विकास सचिव सुनील कुमार को पत्र लिखा है.

चर्च कॉम्प्लेक्स के समीप का फुट ओवरब्रिज बना हुआ है शोपीस

सांसद ने कहा कि चर्च कॉम्प्लेक्स के समीप भी पहले फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था. लेकिन आज यह ओवरब्रिज महज शोपीस बना हुआ है. कोई इसका उपयोग नहीं करता है. इस प्रकार का निर्माण कार्य किया जाना महज पैसे की बर्बादी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel