रांची.
जेबीवीएनएल ने राज्यभर के सभी अभियंताओं को मुहर्रम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने तथा एसओपी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं.विद्युत अभियंताओं को जो निर्देश दिये गये
– सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता स्थानीय थाना, प्रशासन, मुहर्रम समिति व विभागीय वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में रहकर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करेंगे एवं पूर्व से निर्धारित एसओपी का अनुपालन करेंगे.– सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत अवर प्रमंडलवार मुहर्रम जुलूस मार्ग में विद्युत कर्मियों एवं पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे, जो मुहर्रम जुलूस को सुरक्षित आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.
– कार्यपालक अभियंता संबंधित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे. साथ ही विद्युत आपूर्ति अंचल रांची अंतर्गत कुसई कॉलोनी स्काडा भवन में संचालित नियंत्रण कक्ष, संबंधित ग्रिड सब स्टेशन एवं पावर सब स्टेशन के संपर्क में रहेंगे.-जुलूस के साथ प्रतिनियुक्त कर्मी जुलूस शुरू होने से लेकर समाप्ति तक जुलूस के साथ चलेंगे एवं जुलूस को सुरक्षित आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे.
– प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी अपने विभागीय एवं निजी मोबाइल चालू रखेंगे.-सभी पदाधिकारी निश्चित रूप से अपने क्षेत्र में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है