रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा फॉरेस्ट रेंज अफसर (वन क्षेत्र पदाधिकारी) के 170 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 जून 2025 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा रांची जिले के ही विभिन्न केंद्रों पर होगी. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक होगी. इसमें शामिल अभ्यर्थी एडमिट कार्ड तथा अटेंडेंस शीट 15 जून 2025 से अपना जन्म तिथि तथा पंजीयन संख्या डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट डाउनलोड करने में परेशानी होती है, तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419/9431301636 पर कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट के साथ-साथ आवेदन में दिये गये फोटो की स्वहस्ताक्षरित दो रंगीन फोटो, वैद्य फोटोयुक्त पहचान पत्र ले कर आना अनिवार्य है. आयोग द्वारा मुख्य (लिखित) परीक्षा 23 व 24 अगस्त 2025 को संभावित है. इसी प्रकार सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 13 जुलाई 2025 को लेने का निर्णय लिया गया है. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक रांची जिले के विभिन्न केंदों पर होगी. कुल 78 पदों पर नियुक्ति के लिए शामिल अभ्यर्थी 29 जून 2025 से आयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य (लिखित) परीक्षा छह, सात, आठ व नौ सितंबर 2025 को संभावित है. दोनों परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में उत्तर व अन्य सूचनाओं के लिए ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है