22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मना

सिल्ली बुढ़ाम के समीप लोटा चौक पर चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया.

सिल्ली.

शहीद रघुनाथ महतो स्मारक समिति व आजसू पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिल्ली बुढ़ाम के समीप लोटा चौक पर चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया. विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के काले कानूनों के खिलाफ जनमानस को संगठित कर चुआड़ विद्रोह का शंखनाद करनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो को इतिहास के पन्नों में केवल संक्षिप्त जानकारी मिलती है. हमें इसे वृहद रूप में जानकारी लोगों के साथ शेयर करना होगा. हम शहीद रघुनाथ महतो के संघर्ष की गाथा को देश-दुनिया तक पहुचायेंगे. हमें अपने वीर शहीदों, अपनी माटी के साथ न्याय करने के लिए निरंतर प्रत्यनशील रहना होगा. कार्यक्रम में जयपाल सिंह, गया राम महतो, कालीचरण महतो, रवींद्र करमाली, भरत देव साय, डबलू महली, त्रिलोचन महतो, सुभाष महतो, श्रीधर महतो, जगदीश महतो, शिवशंकर प्रसाद, बुधराम घटवार समेत अन्य आजसू कार्यकर्ताओं ने भी लोटा चौक पर स्थित शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश मुंडा, शशि सोनार, अनवर हुसैन, राजकुमार महतो, राकेश कुमार महतो, हेमंत नायक, लखीराम नायक, बुधराम महतो, सुभाष मंडल, मंटू महतो, सुनील महतो, तरुण कुमार महतो, युगल रजक, हरिचरण महतो, राजू कोइरी, बादल मुंडा, सपन महतो, सोनू महतो, नितीश कुमार महतो, काली नायक, अंगद महतो, शिवशंकर महतो, शिशुपाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel