खलारी.
प्रखंड के चूरी पश्चिमी पंचायत स्थित भूतनगर में झामुमो खलारी प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक प्रमुख अनिल कुमार पासवान ने की. बैठक में दर्जनों लोगों को झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता दिलायी गयी. साथ ही झामुमो के नीति सिद्धांतों को बताया गया. बैठक में सर्वसम्मति से चूरी पश्चिमी पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गंझू, संजू महली, बादल कुमार गंझू, सचिव कुणाल गंझू, सह सचिव संतोष गंझू, रवि गंझू, प्रीतम गंझू, कोषाध्यक्ष आयुष प्रधान, सह कोषाध्यक्ष सुंदर गंझू, संगठन सचिव जितेंद्र गंझू, प्रवीण गंझू, पंकज महली व कार्यकारिणी सदस्यों में अंकित गंझू, अनमोल गंझू, हेमंत गंझू, सोनू गंझू, आकाश गंझू, विशाल पांडेय, टाइगर महली, गुड्डू मुंडा, मनीष गंझू, पंकज गंझू, संजय गंझू को शामिल किया गया. संचालन महेंद्र चौहान ने किया. बैठक में संयोजक मंडली के राजकुमार गंझू, चितरंजन सिंह, अजीत चौहान, नंदू मेहता, गौरव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.झामुमो चूरी पश्चिमी पंचायत कमेटी गठित22 खलारी01:- बैठक में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है