लाइव अपडेट
सुभाष चौक पर थोड़ी देर के लिए रुका राहुल गांधी का काफिला, हाथ मिलाने की मची होड़
सुभाष चौक पर थोड़ी देर के लिए राहुल गांधी का काफिला रुका. उन्होंने वहां पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. सुभाष चौक पर राहुल गांधी से हाथ मिलाने की लोगों में होड़ मची हुई थी. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए. थोड़ी देर रुकने के बाद राहुल गांधी का काफिला रांची की ओर निकल गया. काफिले के साथ जयराम रमेश झारखंड प्रभारी जिए मीर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर झारखंड हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ममता देवी आदि भी थे.

रामगढ़ से रांची की ओर निकला राहुल गांधी का काफिला
रामगढ़, नीरज अमिताभ / राजीव कुमार : रात्रि विश्राम के बाद भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रांची की ओर प्रस्थान कर गई. सोमवार की सुबह 8:00 बजे के करीब राहुल गांधी अपने काफिले के साथ रामगढ़ के गांधी चौक पहुंचे. यहां बाजे गाजे के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग राहुल गांधी के इंतजार में खड़े थे. गांधी चौक पर राहुल गांधी के इंतजार में स्कूली बच्चे भी कतार बना कर खड़े थे. राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों को अपने वाहन पर बैठाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. वहां से उनका काफिला सुभाष चौक की ओर बढ़ा रास्ते में अनेक जगहों पर लोगों की बड़ी भीड़ राहुल गांधी को देखने के लिए खड़ी थी.

थोड़े ही देर में रामगढ़ के गांधी चौक से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा
रामगढ़ के गांधी चौक से राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा थोड़े ही देर में शुरू होने वाली है. राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी पूरी है. कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और आम लोग जुटने लगे हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है.
