22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand ka Rahul Gandhi: हेमंत सोरेन के बाद झारखंड में फेमस हो रहा राहुल गांधी का हमशक्ल, देखें वीडियो

Jharkhand ka Rahul Gandhi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों अपने खास लुक को लेकर चर्चा में हैं. जेल जाने के बाद उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है, जिससे उनका लुक पूरी तरह से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तरह हो गया है.

Jharkhand ka Rahul Gandhi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने नये लुक को लेकर कुछ दिनों से बेहद चर्चा में हैं. लेकिन पिछले दिनों उनकी चर्चा एक और कारण से हुई, उनके जैसे दिखने वाले शख्स मुन्ना लोहरा के कारण. उनके हमशक्ल मुन्ना लोहरा हटिया के रंगमंचकर्मी हैं और बिल्कुल हेमंत सोरेन की ही तरह दिखते हैं. मुन्ना हेमंत की ही तरह दाढ़ी रखते हैं और बात भी करते हैं. हेमंत सोरेन के हमशक्ल के बाद अब रांची में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हमशक्ल की भी एंट्री हो गई है.

राहुल गांधी की तरह दिखने वाला शख्स झारखंड में हो रहा फेमस

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी पहली बार झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं. इसी दौरान एक शख्स अचानक चर्चा में आ गया. शख्स का नाम नूर है, जो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ही तरह दिखता है. शख्स रांची का ही रहने वाला है. नूर नाम के शख्स न केवल राहुल गांधी का हमशक्ल है, बल्कि उनकी ही तरह हाथ में संविधान की प्रति लेकर बात भी करता है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रेरित होकर रखा राहुल गांधी जैसा गेटअप

एक स्थानीय व्यक्ति नूर – जो खुद को ‘झारखंड का राहुल गांधी’ बताता है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रेरित होकर राहुल गांधी जैसा गेटअप रखा है. उसने कहा, राहुल गांधी आज यहां संविधान पर बोलने आ रहे हैं. इसलिए, मैं उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट करूंगा. वह सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे और संविधान पर बोलेंगे. मुझे उम्मीद है कि वह आज मुझसे मिलेंगे और मैं उनसे बात कर पाऊंगा. मैं उनसे मिलने की कोशिश करूंगा. मुझे ‘झारखंड का राहुल गांधी’ के रूप में जाना जाता है.

अपनी दाढ़ी को लेकर फेमस हुए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी पिछले दिनों अपने लुक को लेकर चर्चा में थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ गई थी. सफेद और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में राहुल गांधी की दाढ़ी बेहद खास दिख रही थी. दाढ़ी में राहुल गांधी का लुक वायरल हुआ था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel