रांची. धुर्वा बस स्टैंड के आसपास शनिवार शाम अचानक हुई तेज बारिश से दर्जनों घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. इलाके के सुधीर कुमार ने बताया कि सौ से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. लोगों के घरों में रखे लाखों रुपये के सामान बर्बाद हो गये. जिन इलाके के घरों में पानी घुसा, उनमें ए-2, बी-2, बी-3 और डीटी टाइप क्वार्टर के दर्जनों क्वार्टर हैं. इस इलाके में सड़क और नाली का निर्माण तो किया गया, लेकिन नाली से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण शाम में हुई तेज बारिश के कारण लोगों के घरों में एक फीट तक पानी घुस गया. लोगों के घरों में रखे आंटा, चावल, गद्दा, खाने-पीने के अन्य सामान पानी में बर्बाद हो गये. लोग देर रात तक मग और बालटी लेकर पानी निकालने की मशक्कत करते रहे.
बारिश के दौरान कोकर के बड़े हिस्से की बिजली ठप
राजधानी में बारिश के बीच कोकर रूलर सबस्टेशन से जुड़ी 33 केवीए हाई वोल्टेज लाइन में खराबी आ गयी. इससे इस क्षेत्र में आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लाइन ब्रेक डाउन होने पर नामकुम ग्रिड से कोकर रूलर को कोकर अर्बन 33 केवीए लाइन से बैक फीड कर 11 केवीए कोकर इंडस्ट्रियल को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी. फॉल्ट रात करीब आठ बजे दर्ज किया गया. इसके बाद सबस्टेशन से कर्मचारियों को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पूरे इलाके के बिजली आपूर्ति ठप थी. शाम चार बजे के बाद से जो बिजली गयी, वह कुछ इलाकों में देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी. वहीं, शाम सात बजे के करीब डीएवी हेहल और कटहल मोड़ इलाके में करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है