Rain Alert in Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. पूरे आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सुबह करीब पांच बजे राजधानी में झमाझम बारिश हुई. इससे कई जगहें सड़कों पर पानी जमा हो गया. सुबह-सुबह बारिश होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे परेशान दिखे. दोपहर बाद भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर जिले में येलो अलर्ट जारी है.
झमाझम बारिश का येलो अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने आज गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग ने की लोगों से अपील
आम लोगों से खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने को कहा है. इस दौरान गरज के साथ बादल बरस सकते हैं. इसलिए लोगों से बारिश के वक्त पेड़ के नीचे खड़े न रहने की अपील की गयी है. इसके साथ ही बिजली के खंभों से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश
27 जून को छह जिलों में अलर्ट

इधर, रांची समेत पूरे राज्यभर में 30 जून तक वज्रपात का अलर्ट है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की माने तो, 27, 28 और 29 जून को झारखंड में भारी बारिश होगी. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है. 27 जून को झारखंड के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
Crime News: चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना, 30 लाख कैश और 14 लाख के गहने लेकर हुए फरार
शिबू सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, जल्द स्वस्थ होने की कामना की