24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha Chunav: BJP ने झारखंड से आदित्य साहू को, तो JDU ने खीरू महतो को बिहार से दिया टिकट

राज्यसभा चुनाव को लेकर BJP ने झारखंड से प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, JDU ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को बिहार से टिकट देकर सबको चौंका दिया है. अब सबकी निगाहें सत्ता पक्ष की ओर टिक गयी है.

Jharkhand News: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) ने झारखंड से आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. केंद्रीय नेतृत्व ने श्री साहू के नाम की घोषणा कर दी है. श्री साहू पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं. वहीं, जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को बिहार से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. श्री महतो रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा से वर्ष 2005 में विधायक रह चुके हैं. रविवार की शाम जदयू ने बिहार से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. अब सबकी निगाहें सत्ता पक्ष की ओर टिकी है. सत्ता पक्ष की ओर से अब तक प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं हुई है.

सोनिया गांधी से मिले हैं सीएम हेमंत सोरेन

झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन वाली सत्ता पक्ष राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहा है. इस सिलसिले में सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. झामुमो और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस नेतृत्व अपने आला नेताओं में से किसी को राज्यसभा भेजने के लिए झामुमो सहयोग मांग रहा है. बता दें कि कांग्रेस के सात से आठ आला नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है. कांग्रेस अपने इन नेताओं को झारखंड से राज्यसभा में एडजस्ट करना चाह रही है.

कांग्रेस के कई सीनियर लीडर हैं रेस में

दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में गुलाम नबी आजाद और अजय माकन का नाम चल रहा है. वहीं, आनंद शर्मा और जयराम रमेश को भी राज्यसभा का इंतजार है. इधर प्रदेश से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और पार्टी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम भी चर्चा में है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगायी है.

Also Read: Jharkhand News : कौन हैं झारखंड जेडीयू के नये अध्यक्ष खीरू महतो, जिन्हें जदयू ने सौंपी कमान

भाजपा में कई नेताओं के नाम की थी चर्चा

इधर, भाजपा ने झारखंड से राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी की ओर से झारखंड छोड़ नौ राज्यों के लिए रविवार देर शाम प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी. इस लिस्ट में झारखंड का नाम नहीं था, लेकिन कुछ समय बाद पार्टी ने झारखंड से भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के नाम पर मुहर लगा दी. राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से कई नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में थी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि, श्री दास ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जतायी है. वहीं, पार्टी महामंत्री आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा का नाम भी चल रहा था और आखिरकार पार्टी ने प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी बनाया.

पूर्व प्रभारी आरपीएन को भाजपा ने नहीं दिया मौका

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह को भाजपा ने मौका नहीं दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान श्री सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा खेमा में चर्चा थी कि आरपीएन को राज्यसभा भेजा जायेगा. फिलहाल भाजपा ने देशभर में अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें आरपीएन सिंह का नाम शामिल नहीं है़

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel