21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : कांग्रेस की रैली एक सभा नहीं, लोकतंत्र बचाने का आह्वान है : यशस्विनी

कांग्रेस नेता यशस्विनी सहाय ने कहा है कि छह मई को पार्टी संविधान बचाओ रैली आयोजित करेगी. यह केवल एक राजनीतिक सभा नहीं है. यह कांग्रेस का लोकतंत्र की बुनियाद बचाने का स्पष्ट आह्वान है.

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस नेता यशस्विनी सहाय ने कहा है कि छह मई को पार्टी संविधान बचाओ रैली आयोजित करेगी. यह केवल एक राजनीतिक सभा नहीं है. यह कांग्रेस का लोकतंत्र की बुनियाद बचाने का स्पष्ट आह्वान है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हमारी पार्टी ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारी की है. सुश्री सहाय रविवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार संविधान पर लगातार और योजनाबद्ध तरीके से हमला कर रही है. ऐसे कानून बनाये जा रहे हैं, जो आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को खुलकर कुचल रहा है. डॉ भीमराव आंबेडकर ने अनुच्छेद-32 को संविधान की आत्मा कहा था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस अनुच्छेद को जानबूझकर कमजोर किया गया है. सुश्री सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ यह स्पष्ट करती है कि हम संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. हमने राष्ट्रीय स्तर पर संविधान की आत्मा की रक्षा करने और उसकी गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कांग्रेस पार्टी की एक पुरानी, स्पष्ट और प्रतिबद्ध मांग रही है. हम इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गये कदम का स्वागत करते हैं. जातीय जनगणना केवल आंकड़ों का मामला नहीं है. यह भारतीय समाज का एक्स-रे है. महात्मा गांधी ने समता आधारित समाज का सपना देखा था. सुश्री सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मिशन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हम संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में हर लोकतांत्रिक, कानूनी और राजनीतिक प्रयास करने के लिए तैयार हैं. सुश्री सहाय ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. सरकार जनकल्याण में लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूरदर्शी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel