28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami: रांची के बड़गाईं में 1955-56 से निकल रही है रामनवमी की शोभायात्रा

Ram Navami: वर्तमान में यहां पांच तल्ला मंदिर का निर्माण किया गया है. इसमें देवी-देवता की प्रतिमा स्थापित है. इस अखाड़ा के साथ साहू मोहल्ला, मुंडा टोली, पोखर टोली (कुम्हार ), पवनसूत, नयाघर, जतराखूंटा, पारटांड़, कोईरी मोहल्ला, मिशन चौक सहित अन्य अखाड़ा शामिल हैं.

Ram Navami: बड़गाईं से रामनवमी की शोभायात्रा 1955-56 से निकल रही है. इसका लाइसेंस उक्त समय से कमेटी के पास है. जबकि, अखाड़ा उससे पहले से निकल रहा है. बड़गाई के बेलटंगरा के पाहनटोली में पहला अखाड़ा स्थित है. जिस वक्त से अखाड़ा वहां से निकल रहा है, उस समय वहां छोटा सा हनुमान जी मंदिर था. वर्तमान में यहां पांच तल्ला मंदिर का निर्माण किया गया है. इसमें देवी-देवता की प्रतिमा स्थापित है. इस अखाड़ा के साथ साहू मोहल्ला, मुंडा टोली, पोखर टोली (कुम्हार ), पवनसूत, नयाघर, जतराखूंटा, पारटांड़, कोईरी मोहल्ला, मिशन चौक सहित अन्य अखाड़ा शामिल हैं.

यह शोभायात्रा बड़गाईं से मिशन चौक होते हुए हाउसिंग कॉलोनी, स्टाफ क्वार्टर, भरम टोली, जोड़ा तालाब, मेडिकल चौक, करमटोली चौक, जेल मोड़, शहीद चौक व मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक जाती है. यह परंपरा आज भी कायम है. वर्तमान में इसकी अध्यक्षता डॉ जीवाधन प्रसाद कर रहे हैं. शोभायात्रा में 11 बड़े झंडे व मध्यम आकार के 50 से अधिक झंडे गाजे-बाजे के साथ शामिल होते हैं. विगत कुछ वर्षों से काफी संख्या में महिलाएं भी शोभायात्रा में शामिल होती हैं. उनके हाथों में भी अस्त्र-शस्त्र रहता है. वे भी भगवान के जयकारे लगाते हुए चलती हैं. पिछले साल से झांकी भी शोभायात्रा के साथ निकल रही है.

Also Read: Ram Navami: 94 साल पुरानी है रांची की रामनवमी शोभायात्रा, जानिए इसका इतिहास
कमेटी इस प्रकार है

मुख्य संरक्षक डॉ बिरेंद्र प्रसाद, रामदास साहू, गोपाल पारीक, रमेश तिर्की, बलित महतो, अध्यक्ष डॉ जीवाधन प्रसाद, उपाध्यक्ष : अशोक साहू, डॉ अमित वर्मा, बैजनाथ महतो, बानू पाहन, राजेश साहू व शिव प्रसाद साहू.

Also Read: Ram Navami: 1951 से निकल रहा महावीर मंडल चर्च रोड का अखाड़ा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel