22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramgarh EXIT Poll News: रामगढ़ उपचुनाव तक एग्जिट पोल पर रोक, उल्लंघन करने पर होगी 2 साल तक की सजा

झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी (Ramgarh Assembly By Poll 2023) को उपचुनाव के लिए मतदान है. इस तारीख तक अब किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी थी.

Ramgarh EXIT Poll News: झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी (Ramgarh Assembly By Poll 2023) को उपचुनाव के लिए मतदान है. इस तारीख तक अब किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी थी. इसमें कहा गया था कि मेघालय, नागालैंड एवं त्रिपुरा विधानसभाओं के साधारण निर्वाचनों एवं घोषित उपचुनाव 2023 के लिए किसी प्रकार के एग्जिट पोल पर 16 फरवरी से 27 फरवरी की शाम 7 बजे तक रोक रहेगी. इस दौरान न तो कोई एग्जिट पोल कर पायेगा, न उसका प्रकाशन कर पायेगा.

27 फरवरी तक एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट है कि मतदान के दिन 16 फरवरी (गुरुवार) सुबह 7 बजे से 27 फरवरी (सोमवार) की शाम 7 बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन में या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा.

यह भी कहा गया है कि संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति से 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ में उपचुनाव से पहले आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या
मीडिया में नहीं दिखा सकेंगे एग्जिट पोल

इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से मतदान का सर्वेक्षण नहीं करेगा. न ही ऐसे किसी सर्वे के परिणाम का इस अवधि के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन किया जायेगा. किसी भी सर्वे का किसी भी रूप में किसी भी मीडियम से प्रचार-प्रसार नहीं करने की हिदायत निर्वाचन आयोग की ओर से दी गयी है.

एग्जिट पोल के लिए तारीख और समय अधिसूचित

भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी अधिसूचना में एग्जिट पोल की तारीख और समय तय कर दी है. कहा गया है कि साधारण निर्वाचन की दशा में वह अवधि मतदान के लिए तय समय के शुरू होने से प्रारंभ हो सकेगी और सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रह सकेगी. लेकिन, अलग-अलग दिनों पर एक साथ कराये जाने वाले अनेक उप निर्वाचनों की स्थिति में वह अवधि मतदान के पहले दिन से अंतिम मतदान के बाद आधे घंटे तक जारी रहेगी.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ में उपचुनाव से पहले आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या
उल्लघंन करने पर सजा का प्रावधान

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर इन नियमों का किसी ने उल्लंघन किया, तो उसे सजा मिलेगी. सजा के प्रावधानों का उल्लेख भी इस अधिसूचना में किया गया है. कहा गया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति, जो इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसे 2 वर्ष तक की सजा होगी या जुर्माना लगेगा या दोनों से दंडनीय होगा.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

झारखंड के 23-रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अलावा अरुणाचल प्रदेश के 01- लुम्ला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, तमिलनाडु के 98-इरोड (पूर्व) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के 60- सागरदिघी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और महाराष्ट्र के 215- कसबा पेठ एवं 205-चिंचवाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel