प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की ढूब बस्ती स्थित अपने ससुराल में रह रहे रवि लोहरा ने सिलबट्टे से कूच कर अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी और भाग गया. मृतकों में पत्नी रेणु देवी (25 साल), बेटे आरुष कुमार (सात साल) और बेटी आरोही (उम्र चार) शामिल है. घटना रात 11:00 बजे की है, जब ये सभी लोग अपने कमरे में सो रहे थे. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को ढूब बस्ती के निकट से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा भी जब्त किया है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये. टीम के विशेषज्ञों ने नमूने एकत्रित किये.
खलारी डीएसपी ने बताया कि आरोपी रवि लोहरा मूल रूप से खलारी प्रखंड के नया धौड़ा का रहनेवाला है. परिजन के अनुसार, एक-डेढ़ महीने से वह बीमार चल रहा है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ दिनों पहले परिजनों ने उसका इलाज भी कराया था. परिजन ने बताया कि रवि मजदूरी करने गढ़वा गया था, जहां से वह किसी को बिना बताये कहीं चला गया था. पांच दिन पहले ही ससुराल वाले उसे खोजकर लाये थे. सोमवार सुबह धमधमियां स्थित सैलून में उसने अपने बच्चों के बाल कटवाये. दिन भर वह बच्चों के साथ रहा और सामान्य व्यवहार करता रहा. शाम में वह चिकन लेकर घर आया और फिर पत्नी व बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. रात लगभग 9:30 बजे दरवाजा बंद कर पूरा परिवार सो गया. रात करीब 11:00 बजे रवि ने सिलबट्टे से पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी.सबसे पहले मां ने देखा तीनों का शव :
रात लगभग 11:30 बजे मृतका की मां मंजरी देवी और उनकी छोटी बेटी काजल शौच के लिए निकलीं. वे पास के ही एक घर में रहती हैं. उन्होंने देखा कि बेटी-दामाद के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्हें संदेह हुआ, तो भीतर झांका. कमरे में रेणु देवी और दोनों बच्चों के शव पड़े थे. मंजरी देवी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को ग्रामीण एसपी रांची सुमित कुमार अग्रवाल मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की.मैक्लुस्कीगंज के धमधमियां में ट्रिपल मर्डर
पुलिस बोली- आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पांच दिन पहले ही ससुरालवाले ढूंढ कर लाये थे
दिन भर सामान्य व्यवहार किया, बच्चों के बाल कटवाये और शाम में परिवार के साथ चिकन खाया
रात में कमरे में सो रही पत्नी और दोनों बच्चों को सिलबट्टे से कूच कर मार डाल और भाग गया
फोटो 1 – मृतक रेणू देवी.
फोटो 2 – मृतक आरुष कुमार.
फोटो 3 – मृतक आरोही कुमारी.
फोटो 4 – आरोपी रवि लोहरा.
फोटो 5 – घटनास्थल का मुआयना करते ग्रामीण एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है