24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची एयरपोर्ट से गोवा समेत इन जगहों के लिए शुरू हो सकती है सीधी विमान सेवा, देवघर के लिए भी जल्द

रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंदरम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर व सूरत के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही गयी है. श्री अग्रवाल ने कहा कि रांची से व्यवसाय के लिए काफी लोग सूरत, उदयपुर आदि जगहों पर जाते हैं

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आनेवाले दिनों में देश के कई राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहल की है. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि रांची एयरपोर्ट झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है, जो आनेवाले दिनों में राज्य के कई शहरों से जुड़नेवाला है. देश के अन्य एयरपोर्ट से आवागमन हो, इसके लिए उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है.

उन्होंने रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंदरम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर व सूरत के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही है. श्री अग्रवाल ने कहा कि रांची से व्यवसाय के लिए काफी लोग सूरत, उदयपुर आदि जगहों पर जाते हैं. ऐसे में लोगों को सीधी विमान सेवा मिलने से समय की बचत होगी और एयरलाइंस कंपनियों को भी लाभ होगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में कई पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल हैं. रांची से देवघर के लिए जल्द फ्लाइट शुरू होनी है.

बीते दिनों जमशेदपुर-कोलकाता के लिए शुरू की गयी थी विमान सेवा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सोनारी हवाई अड्डा से जमशेदपुर-कोलकाता विमान सेवा का शुभारंभ किया था. इंडिया-वन एयर के 9 सेंटर ग्रैंड कारवां एक्स (C208B) विमान द्वारा जमशेदपुर से कोलकाता एवं कोलकाता से जमशेदपुर के लिए विमान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. यह विमान अपने यात्रियों को 10.15 बजे सुबह जमशेदपुर से लेकर 11.20 बजे कोलकाता पहुंचाएगी, वहीं इसकी वापसी 12.10 में कोलकाता से चलकर 1.20 बजे जमशेदपुर होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel