लाइव अपडेट
अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच सकता है सरना समाज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरना समाज के संगठनों के द्वारा आज के रांची बंद की शाम प्रदर्शनकारी अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करा सकते है. साथ ही सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला जा सकता है.
रांची बंद का दिखा व्यापक असर, जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती
राजधानी रांची में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगह पर अभी भी पुलिस बल तैनात है और निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि बंद समर्थकों ने कई चौक-चौराहें पर जाम कर आवागमन ठप कर दिया था. जिससे राजधानी रांची थम सी गई थी.
बंद समर्थकों ने बंद कराया सतरंजी सप्ताहिक बाजार
राजधानी रांची के सतरंजी सप्ताहिक बाजार को भी बंद समर्थकों ने बंद कराया. जिससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है.
रांची बंद को लेकर लालपुर चौक पर पुलिस बल की तैनाती
रांची बंद को लेकर लालपुर चौक पर भी पुलिस बल तैनात है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- स्थिति अभी है सामान्य
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुबह में दो जगहों से जाम की सूचना प्राप्त हुई थी. बिरसा चौक और बायपास रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिलने थी. दोनों जगहों से जाम हटाया दिया गया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है.
Tweet
अल्बर्ट एक्का चौक पर स्थिति सामान्य, पुलिस बल मुस्तैद
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर स्थिति सामान्य हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद हैं.

Ranchi Bandh LIVE: रांची के हरमू बायपास रोड की स्थिति हुई सामान्य, पुलिस ने हटाया जाम
राजधानी रांची के हरमू बायपास से पुलिस ने जाम को हटा दिया है. बंद समर्थक खुद ही थाने में गिरफ्तारी देने जा रहे हैं. फिलहाल, हरमू बायपास रोड की स्थिति सामान्य हो गई है.

Ranchi Bandh LIVE: आंदोलन चलता रहेगा, झारखंड जलता रहेगा : बंद समर्थक
रांची के करमटोली चैक पर बंद को लेकर आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतर गये हैं और आंदोलन चलता रहेगा, झारखंड जलता रहेगा का नारा लगा रहे है.
Tweet
Ranchi Bandh LIVE: सिटी एसपी ने कहा
रांची के सिटी एसपी ने कहा कि बिरसा चौक को खाली करा दिया गया है. फिलहाल, सैटेलाइट चौक को खाली कराया जायेगा. पुलिस फोर्स भेजा गया है. एसपी ने कहा कि बंद समर्थक को जगरनाथपुर थाना लेकर गई है.
Tweet
Ranchi Bandh LIVE: बिरसा चौक पर स्थिति हुई सामान्य
रांची के बिरसा चौक पर स्थिति सामान्य हो गई है. पुलिस बंद समर्थकों को लेकर थाने लेकर गई.

Ranchi Bandh LIVE: बंद समर्थकों को थाने ले जा रही पुलिस
बंद समर्थकों को पुलिस थाने लेकर जा रही है. फिलहाल, पुलिस स्थति सामान्य करने में जुटी हुई है.

Ranchi Bandh LIVE: बंद समर्थकों ने मानी पुलिस की बात, खाली करवाया जा रहा बिरसा चौक रोड
राजधानी रांची में बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बंद समर्थकों ने पुलिस की बात मान ली है. पुलिस बिरसा चौक रोड को खाली करवाने में जुटी है.

Ranchi Bandh LIVE: रांची में दिखने लगा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग
राजधानी रांची में बंद का असर दिखने लगा है. आदिवासी संगठनों के लोग रांची की सड़कों पर उतर कर बंद बंद कराने में जुट गये हैं.

Ranchi Bandh LIVE: बाय पास रोड DPS के पास सड़क पूरी तरह ब्लॉक
राजधानी रांची के बाय पास रोड DPS के पास सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सड़क पर उतर गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आदिवासी संगठनों का आज रांची बंद, 1500 जवान तैनात, धारा 144 लागू
Ranchi Bandh LIVE: रांची के बूटी मोड़ चौक पर बंद का असर नहीं
रांची के बूटी मोड़ चौक पर बंद का असर नहीं देखा जा रहा है. स्थिति सामान्य है. वाहनों का परिचालन जारी है.

Ranchi Bandh LIVE: रांची के बिरसा चौक पर बंद समर्थकों ने किया रोड जाम
रांची के बिरसा चौक पर बंद समर्थकों ने रोड को जाम कर दिया है. बिरसा चौक को चारों तरफ ब्लॉक कर दिया गया है. स्कूल कॉलेज की बसें भी प्रभावित है. बाय पास रोड DPS के पास सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है.

Ranchi Bandh LIVE: रांची के करम टोली में बंद का करेंगे आदिवासी महासभा समर्थन
आदिवासी महासभा की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय धुमकुड़िया भवन, करम टोली चौक में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए आदिवासी महासभा के अध्यक्ष नारायण उरांव ने कहा कि लोअर करम टोली में सरना झंडा जलाये जाने के विरोध में महासभा आठ अप्रैल के रांची बंद का समर्थन करेगा.
सरना झंडा के अपमान के खिलाफ झारखंड पहान महासंघ ने निकाला मशाल जुलूस, आज रांची बंद