रांची. स्मार्ट सिटी मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को देशभर में वर्षगांठ मनायी गयी, लेकिन रांची के लिए यह अवसर कुछ खास बन गया. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव और स्मार्ट सिटी मिशन की निदेशक रूपा मिश्रा ने रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देश के लिए मॉडल बताते हुए उस पर आधारित राष्ट्रीय ब्लू प्रिंट तैयार करने की घोषणा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के स्मार्ट सिटी सीइओ और पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन ने शहरी विकास की दिशा में उल्लेखनीय गति दी है और रांची ने इसमें अनुकरणीय भूमिका निभायी है. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक (तकनीकी) राकेश कुमार नंदक्योलियार ने बताया कि हम झारखंड का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी मॉडल विकसित कर रहे हैं, जिसने पूरे प्रदेश को एक नयी दिशा दी है. भारत सरकार ने इस प्रयास को सराहा और निदेशक ने सुझाव दिया कि रांची की तर्ज पर अन्य शहरों में भी ऐसी परियोजनाएं विकसित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस मॉडल पर आधारित एक ब्लू प्रिंट तैयार करेगा, जिससे न केवल नगरों का सुनियोजित विकास संभव होगा, बल्कि विश्वस्तरीय नागरिक सुविधाएं, रोजगार के अवसर और स्वावलंबन जैसी संभावनाएं भी खुलेंगी. इस अवसर पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ सूरज कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि रांची न केवल एक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित हो, बल्कि यह जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब भी बने. अब जबकि केंद्र सरकार खुद रांची की कार्यप्रणाली को देश के लिए मॉडल मान रही है, यह शहर स्मार्ट विकास की दौड़ में अग्रणी बनने की ओर दृढ़ता से अग्रसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है