Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आज कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन छह मई को दिन के 11 बजे से होगा. जानकारी के अनुसार, संविधान बचाओ रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एआईसीसी महासचिव व जम्मू कश्मीर प्रभारी नासिर हुसैन छह मई को 11.45 बजे तक रांची पहुंचेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
संविधान को खतरे में नहीं पड़ने देगी कांग्रेस – के राजू
बताया गया कि झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू और गुरदीप सिंह रैली में शरीक होने के लिये रांची पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान बचाओ रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि यह केवल एक रैली नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन है. उनके अनुसार, इस रैली के माध्यम से झारखंड की भूमि से देश भर में संदेश जायेगा कि कांग्रेस पार्टी संविधान को खतरे में पड़ने नहीं देगी.
इसे भी पढ़ें हिज्ब उत-तहरीर के संदिग्धों ने पूछताछ में दी कई अहम जानकारी, एटीएस कर रहा सत्यापन
बैठक में शामिल होंगे खरगे
रांची पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी के राजू और गुरदीप सिंह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सीधे रैली वाली जगह यानी पुराना विधानसभा मैदान गये. वहां उन्होंने रैली की तैयारियों का जायजा लिया. इधर, जानकारी मिली है कि संविधान बचाओ रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ होटल बीएन आर चाणक्य में साढ़े तीन बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम करीब साढ़े चार बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें
एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी
Palamu: पलामू में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया फोन