Ranchi Crime News| नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : रांची पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. डीआईजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र से हथियार के साथ दोनों को पकड़ा. इनके पास से एक 3.15 बोर का देशी कट्टा, कट्टा के 2 कारतूस, 2 मोबाइल फोन जब्त किये हैं. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार को यह जानकारी दी.
खरसीदाग में आपराध की योजना बना रहे थे युवक
ग्रामीण एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि खरसीदाग ओपी अंतर्गत बायो डायवर्सिटी पार्क के समीप हथियार के साथ कुछ युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व गठित टीम पार्क रोड के समीप पहुंची, तो पुलिस को देखकर तीनों युवक बेरेटोली जंगल की ओर भागने लगे.
देशी कट्टा और मोबाइल के साथ पकड़ाया नाबालिग
पुलिस ने घेराबंदी की, तो 2 युवक फरार हो गये. एक नाबालिग पकड़ा गया. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. नाबालिग को ओपी लाकर पूछताछ की गयी, तो पता चला कि नितीश और प्रफुल्ल ने उसे कट्टा रखने के लिए दिया था. सभी ने हथियार के बल पर धमकी देकर पैसा कमाने की योजना बनायी थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खरसीदाग के सेहरा से प्रफुल्ल कच्छप हुआ गिरफ्तार
नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने फरार खरसीदाग के सेहरा निवासी प्रफुल्ल कच्छप पिता बोधन कच्छप के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 2 कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त किया. वहीं, चांदनी चौक हटिया निवासी नितीश तिवारी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्रफुल्ल कच्छप कर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार प्रफुल्ल पर चुटिया एवं खरसीदाग ओपी में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, ओपी प्रभारी भवेश कुमार, पुअनि नितीश कुमार, पुअनि सुकरा उरांव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
AK Roy Birth Anniversary: कॉमरेड एके राय के बारे में ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे
Monsoon Tracker: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, जानें कब झारखंड पहुंचेगा मानसून, IMD ने दिया अपडेट
Kal Ka Mausam: आंधी के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट, जानें कल झारखंड का मौसम कैसा रहेगा
हृदय रोग और डायबिटीज में फायदेमंद है ‘खरसावां हल्दी’, केंद्र करेगा ब्रांडिंग में मदद