22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में AJSU नेता की हत्या के विरोध में सड़क जाम, दुकानें बंद

Ranchi Crime News: आजसू नेता सह विशाल फुटवेयर दुकान के संचालक भूपल साहू की हत्या के विरोध में पंडरा से रातू की सड़क जाम कर दी गयी है. आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया है

रांची : रांची में विशाल फुटवेयर दुकान संचालक सह आजसू नेता भूपल साहू की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग ने पंडरा से रातू की सड़क जाम कर दी है. आक्रोशित लोग बांस बल्ली लगा बीच रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया है. वे पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

Also Read: Holiday Cancelled: रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी

पुलिस की बात नहीं मानें स्थानीय लोग

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे बार बार दोषियों की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने जाम नहीं हटाया है.

गुरुवार की शाम अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

पंडरा में गुरुवार को रवि स्टील के समीप विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक सह आजसू नेता की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्य़ा कर दी. गंभीर हालत में उन्हें सिमिलिया के रिंग रोड में स्थित इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह रातू के चटकपुर स्थित सरना टोली के रहने वाले थे. जिस वक्त अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था, उस वक्त बगल में सत्संग चल रहा था. इस कारण तुंरत घटना की जानकारी नहीं मिली. जिस वक्त वह जंख्मी में गिरे पड़े थे उस वक्त पास के एक दुकानदार ने उन्हें खून से लतपथ देखा.

Also Read: XLRI Placement 2025: XLRI के स्टूडेंट को सर्वाधिक 1.10 करोड़ का पैकेज, डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख, 100 फीसदी प्लेसमेंट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel