23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची उपायुक्त ने की विश्व आदिवासी महोत्सव और विकास योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में चल रही विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें.

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में चल रही विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया. इसके अलावा आगामी विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल के चयन और उसकी तैयारी करने को कहा. इसके अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भवन की मरम्मत डीएमएफटी फंड के माध्यम से कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

वहीं, उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें. अधिकारी हर स्थिति में आम लोगों के साथ विनम्रता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें. शिकायतों को ध्यान से सुनें और उसका त्वरित निपटारा करें. उपायुक्त ने मंईया सम्मान योजना की राशि के भुगतान की समीक्षा के बाद अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी वजह से जिन लाभुकों काे राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उसका आधार से मैपिंग कर शीघ्र भुगतान करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनीया, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, एसडीओ उत्कर्ष कुमार आदि उपस्थित थे.

मंईयां सम्मान राशि से सशक्त हो रही हैं महिलाएं

उपायुक्त ने कहा कि मंईया सम्मान योजना से जिला की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन जैसे कार्यों से जोड़ा जा रहा है. उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. वहीं, सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel