28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें

Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को पीएसयू अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में गेल, ओएनजीसी और आइओसीएल ने अपनी समस्या और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की. इस दौरान डीजीपी ने पीएसयू अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

Ranchi: रांची के पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पीएसयू अधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 23वीं तटवर्ती सुरक्षा – समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. उक्त बैठक में ओएनजीसी, आइओसीएल और गेल सहित कई अलग-अलग प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान डीजीपी ने पीएसयू के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीजीपी ने पीएसयू अधिकारियों को निर्देश दिया

बैठक में गेल (GAIL), ओएनजीसी (ONGC) और आइओसीएल (IOCL) के अधिकारियों और स्थानीय पदाधिकारियों ने काम करने में आ रही समस्याओं को सामने रखा. इस पर डीजीपी ने ऑपरेशन एरिया में आ रही समस्याओं को पुलिस और ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर हल करने की बात कही. बैठक में डीजीपी ने आपस में सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर दिया. इसके अलावा डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पीएसयू अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.

हॉट स्पॉट चिह्नित करें – डीजीपी अनुराग गुप्ता

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी प्रतिष्ठानों को समस्या वाली जगहों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित करने और डिपो, टर्मिनल व आसपास मौजूद ढाबों पर निगरानी रखने की बात कही है. इसके अलावा विभिन्न जिलों के एसपी को पीएसयू से संबंधित घटनाओं को लेकर दर्ज केस में आपराधिक गिरोह पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. डीजीपी ने एसपी को इंटरस्टेट गिरोह से जुड़े अपराधियों को चिह्नित करने, उनकी संपत्ति जब्त करने और पीएसयू के महत्वपूर्ण इलाके को चिह्नित कर नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित करने का भी निर्देश दिया है.

ये रहे बैठक में मौजूद

डीजीपी ने आने वाले नये प्रोजेक्ट के लिये जमीन अधिग्रहण, विधि-व्यवस्था और पाइपलाइन से तेल चोरी के इंटरस्टेट गिरोह से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान संबंधित जिला के एसपी और पुलिस मुख्यालय के नोडल पदाधिकारी से करने को कहा है. इस बैठक में अजय दीक्षित, एस मजुमदार, सौरभतोलंबिया, टीआर उन्नीकृष्णन नायर, एडीजी अभियान डॉ संजय आनंद राव लाटकर, आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओयू

देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन

बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel