28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजल ऑटो का नया भाड़ा जारी, जानें किस जगह से अब कितना लगेगा

डीजल ऑटो के सभी मार्गों का भाड़ा तय

रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन सवारी बैठाने के आदेश के बाद डीजल ऑटो के सभी मार्गों का भाड़ा तय किया गया. इससे पहले रांची डीजल ऑटो चालक यूनियन भाड़ा जारी कर चुकी है.

कांटाटोली से ओरमांझी मार्ग का भाड़ा : कांटाटोली से कोकर 15, मदन ढाबा दीपाटोली 20,खेलगांव मोड़, बूटी मोड़ 25, बीआइटी मोड़ 35, विकास 40, इरबा 45, ओरमांझी ब्लॉक व थाना का भाड़ा 50 रुपये लिया जायेगा़

कचहरी से नामकुम-रामपुर मार्ग का भाड़ा : कचहरी से कांटाटोली 15, लोवाडीह, सामलौंग क्रॉसिंग 20, नामकुम 25, बरगांवा, सिदरौल 30, रामपुर 40, डांगराटोली से क्रॉसिंग 15, कांटाटोली से नामकुम, बरगांवा, सिदरौल 20, रामपुर 25, लोवाडी से नामकुम 15, लोवाडीह से बरगांवा, सिदरौल 20, क्रॉसिंग से नामकुम 10 क्रॉसिंग से सिदरौल, बरगांवा 15, क्रॉसिंग से रामपुर 20, नामकुम से बरगांवा, सिदरौल 10, बरगांवा से नामकुम 10, कचहरी से ई सीएचआरसीएच 25, डांगराटोली से ईसीएचआरसीएच 20 रुपये.

बूटी मोड़, खेलगांव मोड़ से टाटीसिलवे मार्ग का भाड़ा : खेलगांव मोड़ से मेन गेट, बाबा चौक, आइआइएम हॉस्टल 10, खेलगांव मोड़ से खटंगा 13, खेलगांव मोड़ से लालगंज 15, खेलगांव मोड़ से आइटीआइ टाटीसिलवे 20 रुपये.

लाइन टैंक तालाब, जेल मोड़ से बूटी मोड़ मार्ग का भाड़ा : लाइन टैंक तालाब, जेल मोड़ से बूटी मोड़ 25, मेडिकल 15, अग्रवाल नर्सिंग होम 12, लाइन टैंक तालाब, करमटोली 10, हाउसिंग कॉलोनी, बड़गाई, मिशन का भाड़ा 20 रुपये.

कचहरी से धुर्वा मार्ग का भाड़ा : कचहरी से धुर्वा 40, गोल चक्कर 38, सेक्टर-तीन 37, सेक्टर-दो 36, हिनू, बिरसा चौक 35, डोरंडा 25, कांटाटोली 15, बहू बाजार 18, स्टेशन मोड़ 23, सुजाता, ओवर ब्रिज 25 रुपये.

बिरसा चौक से रातू रोड मार्ग का भाड़ा : बिरसा चौक से डीपीएस अलकापुरी 10, डीपीएस अरगोड़ा 15, सहजानंद चौक 20, किशोरगंज रातू रोड 25, रातू रोड से किशोरगंज, हरमू मुक्तिधाम 10, रातू रोड से सहजानंद चौक, हरमू चौक 15, अरगोड़ा डीबडीह 20, अलकापुरी 25, हटिया स्टेशन 40 रुपये.

रातू रोड से बिजुपाड़ा मार्ग का भाड़ा : रातू रोड से पिस्का मोड़ 10,पंडरा 15, कमड़े 20, कांठीटांड़ 25, चट्टी 30, मखमंदरो 35, ब्रांबे 40 व बिजुपाड़ा का भाड़ा 50 रुपये.

रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन मार्ग का भाड़ा : रातू रोड से जेल मोड़ 10, लालपुर 15, कांटाटोली 20, बहू बाजार 25, सिरमटोली मोड़ 30, रांची रेलवे स्टेशन 35, आइटीआइ से रांची रेलवे स्टेशन 45, पिस्का मोड़ से रातू रोड 10, कचहरी 15, लालपुर 20, कांटाटोली 25, बहू बाजार 30, रांची रेलवे स्टेशन का भाड़ा 35 रुपये.

रातू रोड से कांके, पिठोरिया मार्ग का भाड़ा : रातू रोड से गांधीनगर 15, कांके चौक 20, कांके ब्लॉक 25, बुकरू 30, सुकुरहुट्टू 35, पिठोरिया 45, कोनकी 50, उरगुटू 60, कांके चौक से सुकुरहुट्टू 10, ब्लॉक, वेटनरी 10 व सुकुरहुट्टू से सीएमपीडीआइ का भाड़ा 20 रुपये. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel