23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल का CISCE जोनल लेवल योग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन, कई मेडल झटके

Ranchi News: रांची के मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल ने CISCE जोनल लेवल योग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. स्कूल के बच्चों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में भी कई पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया. अब ये बच्चे योग चैंपियनशिप में रांची जोन का नेतृत्व करेंगे.

Ranchi News: रांची के नामकुम स्थित माजारेलो स्कूल (Mazzarello School) में आयोजित सीआईएससीई जोनल लेवल योग चैंपियनशिप (CISCE Zonal Level Yoga Championship) 2025 में मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया. मेटास स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता

बता दें कि इस प्रतियोगिता में रांची जोन के विभिन्न स्कूलों से दर्जनों प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया. लेकिन प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन, योग कला और कठिन परिश्रम का परिचय देते हुए मेटास के विद्यार्थियों ने जीत का परचम लिया. ओवरऑल चैंपियनशिप के अलावा कई व्यक्तिगत श्रेणियों में भी मेटास के स्टूडेंट्स ने स्वर्ण और रजत पदक जीते. खासतौर पर आर्टिस्टिक योग, रिदमिक योग और ग्रुप योग में स्कूल की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रिंसिपल दी बधाई

वहीं, मेटास एडवेंडिस्ट के प्राचार्य डॉ एस.डी.डी. नायडू ने स्टूडेंट्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा “यह जीत न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की एकजुटता और समर्पण का प्रतीक है. मेटास परिवार को इन प्रतिभाओं पर गर्व है.”

योग प्रशिक्षिका ने की सराहना

इधर, योग प्रशिक्षिका राफिया नाज ने भी टीम की सराहना की. राफिया ने कहा कि “बच्चों ने पिछले कई महीनों से पूरी निष्ठा के साथ अभ्यास किया. यह सफलता उनके आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतिफल है.” मालूम हो कि कॉम्पिटिशन में जीतने वाले मेटास एडवेंटिस्ट के बच्चे अब रांची जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए CISCE बिहार-झारखंड रीजनल योग चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

प्रतियोगिता में इन्होंने जीते पदक

नामपदक
सबा आलमस्वर्ण पदक
दिव्या माझीआर्टिस्टिक योग में स्वर्ण, ग्रुप योग में रजत पदक
शुभम कुमारआर्टिस्टिक योग में स्वर्ण, ग्रुप योग में रजत पदक
अजीत कुमाररिदमिक योग में स्वर्ण पदक
विवान शर्मारिदमिक योग में स्वर्ण पदक
आदर्श मरांडीआर्टिस्टिक योग में स्वर्ण पदक
पुष्कल वर्मारजत पदक

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel