रांची. बरसात की दस्तक के साथ ही राजधानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से फॉगिंग करायी जा रही है, लेकिन लोग इसमें भी धांधली की शिकायत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फॉगिंग के नाम पर केवल वीवीआइपी इलाके में फॉगिंग करवायी जाती है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से हर दिन शाम को फॉगिंग बुलेटिन जारी किया जायेगा. इस बुलेटिन में यह बताया जायेगा कि किस दिन किस वार्ड में फॉगिंग की जायेगी. नगर निगम ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9431115969, 6205005487 व 18005701235 नंबर जारी किया है. शहरवासी इन नंबरों पर फोन करके अपने वार्ड व अपने मोहल्ले में फॉगिंग करवा सकते हैं.
आज आठ वार्डों में होगी फॉगिंग
नगर निगम द्वारा मंगलवार को वार्ड नं तीन, 12, 21, 23, 35, 39, 45 व 51 नंबर वार्ड में फॉगिंग किया जायेगा. निगम ने इन वार्डों के लोगों से अपील किया है कि वे जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपने अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवा लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है