रांची. राजधानी की सफाई व्यवस्था ध्वस्त चुकी है. इसे लेकर हो रही फजीहत के बाद संभवत: रांची नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटने लगी है. सोमवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही एजेंसी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. अपर प्रशासक ने एजेंसी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि हालात सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. एजेंसी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये और शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये. अपर प्रशासक ने अल्टीमेटम दिया, कहा- अगर 100 दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.
बैठक के दौरान अपर प्रशासक ने सभी सुपरवाइजरों को भी चेतावनी दी. कहा कि आपलोग ‘स्लीपिंग मोड’ से बाहर निकलकर काम करें. अगर काम करने में सक्षम नहीं हैं, तो काम छोड़ दें. किसी दूसरे कर्मी को सुपरवाइजर बनाया जायेगा. किसी भी हाल में यह शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि वार्ड से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. अगर ऐसा होता है, तो फिर सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अपर प्रशासक ने कहा कि सड़कों के किनारे और नालों में कचरा फेंकनेवालों की वजह से ही नालियां जाम होती हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाये. अपर प्रशासक ने निगम के सभी सहायक प्रशासक, सिटी मैनेजर, जोनल सुपरवाइजर और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे रोजाना फिल्ड विजिट करें. विजिट के दौरान देखें कि कहां-कहां से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रतिदिन वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायें. बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, चंद्रदीप कुमार, गोपेश कुंभकार सहित सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे.नहीं उठ रहा कचरा, तो 18005701235 पर करें फोन
बैठक में अपर प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की कि अगर किसी भी मोहल्ले में कचरे का नियमित उठाव नहीं होता है, तो इसकी शिकायत निगम के हेल्पलाइन नंबर-18005701235 पर दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कचरे का उठाव करवा लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है