23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RMC: मुहर्रम को लेकर रांची नगर निगम की बैठक, विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

Ranchi Municipal Corporation: रांची नगर निगम ने मुहर्रम को लेकर बैठक की. बैठक में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जुलूस मार्गों में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने को भी कहा गया. इधर, निगम प्रशासक के आदेश पर राजस्व शाखा की टीम जांच अभियान चला रही है.

Ranchi Municipal Corporation: रांची नगर निगम अपर प्रशासक की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें निगम के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. बैठक में स्वच्छता शाखा के कर्मियों को मुहर्रम के पहले शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नगर निगम ने जांच अभियान के बाद शहर के सात प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने का नोटिस दिया.

साफ-सफाई को लेकर निर्देश

जानकारी के अनुसार, छह जुलाई को मुहर्रम है, जिसे लेकर नगर निगम ने बैठक की. इस दौरान निगम के जोनल और वार्ड सुपरवाइजर को सभी इमामबाड़ा, मस्जिद, जुलूस मार्ग की विशेष साफ-सफाई, संपर्क पथों की समुचित सफाई, गार्बेज कलेक्शन, नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई आदि पर ध्यान देने को कहा गया. वहीं, विद्युत शाखा को जुलूस मार्गों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की जल्द ही मरम्मत करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कहा गया कि जुलूस मार्ग में आवश्यकतानुसार चलत शौचालय और वाटर टैंकर उपलब्ध होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेड लाइसेंस को लेकर जांच अभियान

इधर, नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर शहर के सात प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई भी की. मालूम हो कि रांची नगर निगम क्षेत्र में किसी भी आवासीय या व्यवसायिक परिसर में बिजनेस करने के लिए निगम से ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. रांची नगर निगम के प्रशासक के आदेश पर राजस्व शाखा की टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार एवं गोपेश कुंभकार के नेतृत्व में निगम की टीम ने बरियातू रोड स्थित 7 प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की.

इसे भी पढ़ें झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

सात प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

इन सात प्रतिष्ठानों में रॉय न्यूरो केयर, लक्मे सैलून, सार डायग्नोस्टिक, टेबल ड्राई, एलाइन 32, पूजा कैफे, सविद्या लिटिल चैंप्स शामिल हैं. इन प्रतिष्ठानों के संचालकों को नगर निगम ने एक नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक संस्थानों को तीन दिनों के अंदर ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, प्रभावित रहेंगी 25 ट्रेनें, देखें लिस्ट

CCL के मृत कर्मियों के आश्रितों के पीएफ के करोड़ों रुपए का गबन, सीबीआई करेगी जांच

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel