24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के तीन वार्ड के 552 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, जानिए मेयर डॉ आशा लकड़ा ने क्या दिया निर्देश

रांची शहर के तीन वार्ड के 552 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद रांची नगर निगम एक्टिव हो गया है. जिन तीन वार्ड के घरों में डेंगू का लार्वा मिला है, वो वार्ड-51, 52 व 53 है. जानकारी मिलने के बाद रांची नगर निगम की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही निर्देश भी दिए हैं.

Ranchi News: रांची शहर के तीन वार्ड के 552 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद रांची नगर निगम एक्टिव हो गया है. जिन तीन वार्ड के घरों में डेंगू का लार्वा मिला है, वो वार्ड-51, 52 व 53 है. जानकारी मिलने के बाद रांची नगर निगम की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कोल्ड फोगिंग और नालियों व जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे करें. इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त समेत स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रोस्टर तैयार कर 53 वार्डों में फॉगिंग और हैंड स्प्रे कराएं.

लार्वा मिले वार्ड को दें प्राथमिकता

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन वार्डों में डेंगू के लार्वा मिले हैं, वहां नियमित रूप से कोल्ड फोगिंग व हैंड स्प्रे कराएं. आवश्यकता पड़ने पर एसटीएफ कर्मियों को नालियों व जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे कार्य में लगाएं. इसके अलावा मेयर ने नगर आयुक्त से यह भी कहा है कि 53 वार्डों में बने मिनी एचवाइडीटी के टंकी का भी जांच कराएं. जिन जगहों पर टंकी के पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है, वहां टंकी में जमा पानी में भी डेंगू के लार्वा होने की संभावना है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में पानी का स्टोरेज अधिक दिनों तक न करें. छोटे बर्तनों व पुराने टायर में जमा बारिश के पानी को हटाएं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

मेयर डॉ आशा लकड़ा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है. इसलिए सावधानी बरतें और डेंगू से स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित करें. फिनाइल या मच्छरों के मारने वाले लिक्विड से घर के अंदर व बाहर सफाई करें, ताकि डेंगू के लार्वा को पनपने की जगह न मिले. साथ ही अपने घर के आसपास व नालियों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए रांची नगर निगम अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर रहा है. आप सभी के सहयोग से ही हम डेंगू के बढ़ते प्रभाव को खत्म कर पाएंगे.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel